संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पार्टी के शीर्ष नेताओं के आह्वाहन पर राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में रविवार को बनियापुर में धारण-प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा हाथों में सिलिंडर लेकर एनएच 331 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर साह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल,डीजल,एलपीजी सिलेंडर,सरसों तेल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमत में दिनोदिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे में इस कमरतोड़ महंगाई की वजह से आमलोगों का जिना मुहाल हो गया है।कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसके बाद भी महंगाई कम करने को लेकर सरकार द्वारा कारगर कदम नही उठाया जाता है तो पार्टी समर्थक पूर्ण रूप से चक्का जाम कर अनिश्चितकलित धारण प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे। मौके पर कन्हैया पहलवान,कृष्णमोहन सिंह, अभिमन्यु यादव, बबन कुमार, शिवबचन यादव, नागेंद्र राय सहित काफी संख्या संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी