- विधान पार्षद, परसा, मढ़ौरा अमनौर और गड़खा के विधायक होंगे शामिल
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सरायबक्स में रविवार को श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा पर 24 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक मनाने को ले भव्य गुरु पूर्णिमा मनाने को ले बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूजनोत्सव, वृक्षारोपण समेत अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। मौके पर सभी शिष्यों द्वारा पूज्य गुरुदेव संत श्रीधर दास जी महाराज की शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर पूजा अर्चना वंदना की लेकर विचार-विमर्श की गई।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि विधान परिषद बिरेन्द्र नारायण यादव मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र राय, परसा विधायक छोटेलाल राय, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मन्टु, गड़खा सुरेन्द्र राम समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। मौके पर सन्त प्रेम नाथ दास विजय दास रामदास बैजू दास,डॉ प्रभु यादव दीपक कुमार, सुभाष प्रसाद,महेश राय,मनोज राय, कुश कुमार,बिपुल कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सभी शिष्यों द्वारा पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा का पूजन समारोह आयोजन किया जाता है।जिसमें सभी भक्तों द्वारा श्रीधर बाबा का पूजन अर्चन कर दान देने की परंपरा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव