अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के किशुनपुर पंचायत के गम्हरिया ग्राम में बिजली विभाग की तत्परता व ग्रामीणों के सहयोग से सुबह में खराब हुआ ट्रांसफार्मर शाम को बदल दिया गया। गांव के युवाओ ने सरपंच अभिषेक कुमार के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर कार्य किया। बिजली विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों से मिलकर खराब हुए ट्रांसफार्मर को चेंज कर नया ट्रांसफार्मर लगाया। ऐसा होने पर गांव में खुशी की लहर है। गांव के युवाओं की तत्परता से शाम तक ट्रांसफार्मर को ठीक कर लिया गया। पहले लगा था कि ट्रांसफार्मर की खराबी से कई दिनों तक सभी ग्रामीणों को परेशान होना पड़ेगा। मौके पर नागेन्द्र प्रसाद, राकेश कुमार, नीरज ठाकुर, मुकेश प्रसाद नितीश प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, अशोक प्रसाद, डब्बल कुमार अंकित कुमार, रिश्शी कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा विक्की कुमार, प्रदीप प्रसाद सुदीश प्रसाद ,शत्रुघ्न प्रसाद राजकुमार प्रसाद ,छोटे लाल प्रसाद, मंजय कुशवाहा, मंटू कुमार, राजन कुमार ,सुधीर प्रसाद उपस्थित थें


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी