नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। बढ़ती महंगाई के बिरुद्ध राजद कार्यकर्ताओ ने अमनौर में बिहार सरकार के बिरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया।राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में रविवार को राजद के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने महंगाई के बिरुद्ध सड़क पर उतरे,प्रखण्ड मुख्यालय के पास से मुख्यमंत्री के शव यात्रा निकाली,बढ़ते पेट्रोल,डीजल,के बिरुद्ध कार्यकर्ताओ ने साइकिल,बैलगाड़ी के साथ मुख्यालय से चलकर अमनौर होते हुए एच आर कॉलेज के पास पहुचे,जहा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।सभी कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।जब जब भाजपा आई है कमर तोड़ महंगाई लाई है।बढ़ती महंगाई से जनता है त्रस्त, सरकार बक बक करने में है ब्यस्त,बोजन उपचार और दवाई,देश की जनता रो रही है भाई का नारा लगा रहे थे।अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच बाईपास के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेवाजी किया।इस मौके पर राजद नेता सुनील राय ने कहा कि पेट्रोल 105 के पर हो गया,खाने का तेल 20व पार पहुँच गया।रसोई गैस 900 के पार जा रही है।आज देश मे सभी वस्तुओं के दाम दोगुना हो गए है।जनता महंगाई के कारण त्रस्त है।ऊपर से कोरोना महामारी की मार से जनता की कमर टूट गई है।भाजपा के नेता गरीब गुरबो को गुमराह कर रहे है ,शोषण करते है।आरक्षण के बिरुद्ध खड़े हो जाते है।लालू तेजश्वी के नेतृत्व में ही गरीबी से बिहार को निजात मिलेगा।इस मौके पर उप प्रमुख बिबेका ननद राय,प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार महतो,राजद नेता राकेश सिंह, जिला महासचिव विजय कुमार विद्यार्थी मीडिया प्रभारी रणधीर कुमार प्रखंड महासचिव सनोज राय गोलू कुमार कार्यकर्ता जानकी राय बालम राय मोहम्मद मानसाद आलम रूपेश सिंह लाली सिंह,रितेश शर्मा,नितेश शर्मा दिलीप प्रसाद राकेश राय उपेंद्र राय प्रदीप कुमार रमेश कुमार युवा प्रखंड युवा अध्यक्ष सोनू कुमार यादव, युवा महासचिव रवि कुमार बीडीसी भुअर यादव,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा