जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले पार्टी ने साईकिल यात्रा के माध्यम से कराय परसुराय बिजली ऑफिस से लेकर कराय थाना तक गैंस सिलैण्डर और पेट्रोल डीजल के दाम कम करो और किसान मजदूरों को जीने का राहत दो का नारे लगाते हुए कराय प्रखण्ड के दरवाजा के पास श्री नितीश कुमार और नरेन्द्र मोदी का पुतला फूका। भाकपा माले के कराय परसुराय के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय यादव ने साहस में बोले कि यदि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट नही आएगी तो इस आंदोलन को राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कि जाएगी।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने बताया कि किसान मजदूरों को घर में सिलेण्डर से खाना बनाना बड़ा मुश्किल हो रही है, डीजल और पेट्रोल मूल्य वृद्धि दर के कारण किसानो को खेती करने में समस्याएं उत्पन हो रही है और मैं अपनी राज्य सरकार नीतिश कुमार से मॉग करता हूँ कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट कि जाए। इस आंदोलन में भाकपा माले के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय यादव एंव राकेश रविदास, हरे राम यादव, राम जी यादव साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, एंव सतीश यादव, मुकेश चौधरी आदी कार्यकर्ता लोग शामिल थे


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी