- तरैया में राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ पीएम व सीएम का पुतला फूंका
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। केंद्र व राज्य सरकारों ने डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहासा वृद्धि के साथ कमरतोड़ मंहगाई को चरम पर ला दिया है। जनता मंहगाई की बोझ के तले दबती जा रही है। यह बात सारण स्थानीय निकाय क्षेत्र के भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने तरैया में राजद द्वारा आयोजित पीएम व सीएम के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने देश व राज्य में कायम कमड़तोड़ महंगाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। सरकार की कुंभकर्णी नींद्रा को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है।
तरैया राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि देश में जिस रफ्तार से महंगाई बढ़ रही है। आने वाले समय में देश से गरीबी नहीं गरीब मिट जाएंगे। देश व बिहार राज्य की इस निकम्मी सरकारों को चेतावनी देने के लिए आज राजद सड़क पर उतरी है। इसके पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने नेवारी बाजार से तरैया बाजार तक राजद के भावी एमएलसी प्रत्याशी व तरैया-पानापुर के प्रभारी सुधांशु रंजन के नेतृत्व में बैलगाड़ी, साइकिल, मोटरसाइकिल से महंगाई के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। ततपश्चात तरैया बाजार पर स्टेट बैंक के सामने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
इस मौके पर सारण एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, राजद नेता मनोहर प्रसाद, तरैया प्रखंड राजद अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय राय, युवा राजद प्रवक्ता रवि राय, कफील खान, भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, दूध नाथ साह, धूपन राय, अधिवक्ता नीरज सिन्हा, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र राय, पूर्व जिला पार्षद हरेंद्र राय, भोला खान, मनोज राय, राजेश राय, नंद किशोर राय, प्रमोद यादव, चंदन यादव, पंचू लाल यादव, धर्मेंद्र यादव, वकील राय, सुभाष यादव, भीखारी राय, दिलीप महतो, मैनुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, मुनीलाल राय, जयनाथ राय, मुन्ना यादव, अखिलेश यादव, ओम प्रकाश यादव आदमी मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण