- शांति समिति बैठक में बोले थानाध्यक्ष अफवाहों व अफवाह फैलाने वालों पर रखें नजर
राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर (सारण)। बकरीद तथा श्रावणी मेला को मद्देनजर रखते हुए जनता बाजार थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। बैठक में बकरीद को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने पर बल दिया गया तथा उस दिन घर में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी गई। साथ ही अफवाहों से बचने तथा अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने का भी सुझाव दिया गया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह में मेला नहीं लगेगा तथा मंदिर में जलाभिषेक पर पाबंदी रहेगी। बैठक में प्रमुख अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख अरुण पांडेय, जीतेन्द्र सोनी, शकील अंसारी, दशरथ राय, गुड्डु खां, निशिकांत तिवारी, श्रीराम चौधरी, मोहन प्रसाद, शकील अहमद सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव