- रसलपुरा हाई स्कूल मैदान में समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने किया ट्रैक सूट वितरण
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। ग्राम विकास परिषद रसलपुरा के कार्यकारिणी की बैठक विजय कुमार सिंह के यहां आयोजित किया गया। बैठक में रसलपुरा ग्राम को आदर्श गाँव बनाने के लिए किए जा रहे कार्यो के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई। सचिव जितेंद्र सिंह ने पिछले कार्यकारिणी के बैठक के मुख्य बिन्दुओं पर संक्षेप में प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह जी ने गांव के जल निकासी पर विस्तार से योजना बनाने की बात कही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेद्र कुमार सिंह जी ने कहा कि पुस्तकालय का काम पूरा हो गया है। आगामी 25 जुलाई को आम सभा के बैठक के दिन पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।
बैठक के उपरांत उच्च विद्यालय रसलपुरा (सारण) के प्रांगण में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह के सौजन्य से गाँव के बच्चों के बीच ट्रैक शूट और स्पोर्ट्स शूज का वितरण किया गया। साथ ही समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को कहीं भी प्रतियोगिता परीक्षा में जाने के लिए सभी आने जाने का खर्च मेरे द्वारा दिया जाएगा। ताकि युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं में उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। उपस्थित सदस्यों ने नवयुवकों से अपने विचार साझा किए और बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई एवं शारीरिक क्षमता बढ़ाने की तैयारी करने को कहा। इस वितरण समारोह में परिषद के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद कुमार सिंह, चद्रमोहन सिंह, सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, उपसचिव अभय नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, उप कोषाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, धरणीधर सिंह, संगठन मंत्री राजीव कुमार सिंह, संयोजक आशीष कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी बृजु कुमार समेत विजय कुमार सिंह, चिरांद पंचायत के मुखिया सुशील मांझी, सतीश सिंह, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, आदित्य कुमार, मंटू कुमार, ब्रजेश कुमार, बिटू कुमार के अलावा बड़ी संख्या में नवयुवक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा