राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से तरैया पुलिस ने रविवार की रात्रि में छापेमारी कर 14 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव राम ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि समकालीन अभियान एवं शराब के विरुद्ध छापेमारी के तहत निकले हुए थे कि सूचना मिली की गवन्द्री गांव में एक व्यक्ति घर के बगल में झाड़ी में छुपा कर शराब का बिक्री कर रहा है। सूचना के बाद तत्काल वहां पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी को देखते हुए एक व्यक्ति झाड़ी के तरफ से प्लास्टिक का गैलन लिए भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति उसी गांव का बच्चा नट है। जिसके बाद उसके गैलन की जांच की गई तो गैलन में कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तब तक एक और सूचना प्राप्त हुआ कि रामपुर केशव गांव में एक व्यक्ति शराब का बिक्री कर रहा है। पुलिस बल के साथ मौके पर जब वहां पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति रिफाईन वाला प्लास्टिक के गैलन को लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति उसी गांव का योगी मांझी है। उसके हाथ में मौजूद प्लास्टिक के गैलन से शराब की बदबू आ रही थी, गैलन की जांच करने पर उसमें 4 लीटर देशी स्प्रिट बरामद किया गया। जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों एवं बरामद शराब को थाने लेकर आया गया एवं विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार बच्चा नट एवं योगी मांझी को बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को छपरा जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा