संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बकरीद पर्व के मद्देनजर सोमवार को मांझी थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति-समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने बकरीद पर्व को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांति-पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। साथ हीं यह स्पष्ट करते हुए कहा कि शराब के धंधेबाजों अश्लील गीत बजाने वाले वाहन चालकों वाहन पर ट्रिपल लोडिंग बिना लाइसेंस एवं हेलमेट के चलने वालों एवं वाहन चलाते हुए नाबालिगों के पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे अगर अपने बच्चों पर नजर रखें तो शांति-व्यवस्था में सबसे बड़ा सहयोग होगा। बैठक में मौजूद लोगों ने भी क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने में हर हर स्तर पर पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्व मुखिया अख्तर अली सरपंच मनोज प्रसाद, सरल मांझी, उमा शंकर ओझा, विजय सिंह, हसमुद्दीन खां, कृष्णा सिंह पहलवान, दिलीप कुमार चौधरी, सुरेंद्र सिंह, मंजूर आलम खान नुरुल्लाह खान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा