पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सीएचसी में सोमवार की मध्य रात्रि में पानापुर थाना क्षेत्र के दो शख्स को सड़क दुघर्टना में घायलावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां दोनों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी सुनील सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार और मेथौरा गांव निवासी झमिन्दर महंतों का 40 वर्षीय पुत्र सुदीश महंतों के रूप में हुई।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने घायलों में सुदीश महंतों को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करतें ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक हार्डवेयर की दुकान पर पलेदार का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था।वही से दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे कि अनियंत्रित तेज अज्ञात पिकअप वैन ने टक्कर मार फरार हो गया जिसमें दोनों घायल हो गए। आस पास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए आनन फानन में निकटतम मशरक सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृत होने की घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस जमादार ओम प्रकाश यादव और अजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया और कागजी कार्रवाई करतें हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था वही उसको छोटे-छोटे पांच बच्चे हैं। मौत की खबर से पत्नी रो रो कर बेहोश हो जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा