संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर मुख्यालय से सटे एनएच 331 पर डाढ़ीबाढ़ी मोड़ के समीप बाइक और साइकल की टक्कर में साइकिल सवार रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई।वही बाइक सवार युवक भी जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर बाद की है।मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्लूआ निवासी व सेवानिबृत शिक्षक 66 वर्षीय अलीहसन बताए जाते है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार साइकल सवार शिक्षक किसी काम से कोल्लूआ से बनियापुर आ रहे थे। जबकि बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से जा रहे थे।इस दौरान डाढ़ीबाढ़ी ब्रेकर के सामने बाइक सवार अनियंत्रित हो साइकल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साइकल सवार जमीन पर गिर गए।जहाँ उनके सर में गंभीर चोट लगने की बात बताई जा रही है। आसपास में उपस्थित शिक्षक देवेन्द्र सिंह, शशिकांत मिश्र, भूषण सिंह,ग्यासुद्दीन, हरेलाल राय आदि लोगों के प्रयास से जख्मी शिक्षक को आनन-फानन में रेफ़रल अस्पताल ले जाया जा रहा था। तबतक शिक्षक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर बनियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वही बाइक को भी जब्त कर थाने लाया गया। इधर शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार से थाना परिसर सहित मृतक के घर एवं आसपास का माहौल गमगीन हो गया।मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि वर्ष 2015 में उक्त शिक्षक मध्य विद्यालय शेखपुरा से रिटायर्ड हुए थे।जो काफी हँसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे।मृत शिक्षक अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा