राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पति पत्नी की आपसी विवाद में सनकी पत्नी ने पति के सर पर कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।घटना के बाद अधिक रक्तस्राव की वजह से पति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी टोले रामनगर की है। घटना सोमवार की देर रात्रि की बताई जाती है। मृतक 25 वर्षीय पप्पू कुमार यादव है। जबकि आरोपित पत्नी गायत्री देवी है। मामले की सूचना पर सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामयश राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच आरोपित पत्नी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। जबकि शव को अपने कब्ज़े में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पत्नी द्वारा पति की निर्मम हत्या किये जाने की खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते आस पड़ोस सहित गांव के सैकड़ो लोग घटना स्थल पर जुट गए।जिसको जहाँ से घटना की बाबत जानकारी मिली वही से घटना स्थल की ओर चल पड़ा।
बरदाते मौके से बरामद कुदाल
बताया जाता है कि मृतक रोजगार के लिये कोलकाता में रहकर होटल संचालन का कार्य करता था जहाँ से सोमवार को ही घर लौटकर आया था।इस दौरान दिन में भी पति- पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। इसके बाद रात्रि में पत्नी ने घटना को अंजाम दिया है।मृतक पप्पू अपने माता- पिता की इकलौता संतान था।जिसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुँच स्थिति को सामान्य बनाने में लगे रहे।वही मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर सांत्वना देते रहे। मृतक के पिता शत्रुघ्न राय ने सहाजितपुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख मामले के अनुसंधान में जुटी है।
पति–पत्नी के बीच काफी दिनों से चल रहा था, विवाद
स्थानीय लोगों की माने तो मृतक पप्पू की शादी वर्ष 2018 में इशुआपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी दारोगा राय की पुत्री गायत्री देवी के साथ संपन्न हुई थी।इस बीच कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा।मगर बिगत एक वर्षो से दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद को लेकर मनमुटाव चल रहा था।बताया जाता है कि घटना की रात भी पति-पत्नी अलग-अलग सोए थे।पति छत पर कमरे में सोया था।जबकि पत्नी छत के ही एक अलग हिस्से में सोई थी। जहाँ सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए उसके बाद पत्नी द्वारा रात्रि करीब साढ़े ग्यारह-बारह बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया।लोगों में इस बात की भी चर्चा थी कि मृतक की पत्नी और उसके सास ननद में नही बनती थी।
परिवार का कमाऊ सदस्य था,मृतक पप्पू।
मृतक पप्पू अपने माता पिता के पाँच पुत्रियों में इकलौता पुत्र था। जिसके ऊपर बहनों की शादी से लेकर परिवार के भरण-पोषण तक कि जिम्मेवारी थी।तीन बहनों की शादी हो चुकी है।जबकि दो बहनों की शादी होनी बाकी थी।ऐसे में इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।आसपास के लोगो ने बताया कि घटना के दिन ही पप्पू कोलकाता से घर लौट था।
परिजनों के चीख पुकार से माहौल हुआ गमगीन।
घटना के बाद से बूढ़ी माँ शारदा देवी,पिता शत्रुघ्न राय और दोनों बहनों के चीख-पुकार से परिवार सहित आसपास का माहौल गमगीन हो गया।वही इस हृदय विदारक घटना को देखकर आसपास के लोग भी काफी मर्माहत दिखे।परिवार सहित आसपास के लोगो हत्यारिन पत्नी को काफी कोसते दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा