राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। जिले के रिविलगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी संगीता कुमारी ने मंगलवार की अहले सुबह लाल बालू के काले धंधे में संलिप्त अवैध रूप से बालू की ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया, इस अभियान में अंचलाधिकारी ने थाना पुलिस के सहयोग से 11 बालू लोडेड ट्रक समेत सात चालकों को गिरफ्तार किया। मालूम हो कि इन दिनों जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अवैध बालू के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं, लेकिन जिले में पैर जमा चुके पासिंग एजेंटों ने प्रशासन के नाक के नीचे दर्जनों अवैध बालू लोडिंग वाहनों को रात में डोरीगंज से माँझी सीमा तक वाहन मालिकों से मोटी रकम लेकर पास करवा रहे हैं।पासिंग धंधेबाजों ने सोमवार की रात भी आधा दर्जन से अधिक वाहनों को डोरीगंज से रिविलगंज तक पहुँचा दिया था लेकिन अंचलाधिकारी ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए मंगलवार की अहले सुबह थाना पुलिस के सहयोग से ग्यारह वाहनों को जब्त कर सात चालकों को गिरफ्तार किया। जब्त वाहनों एवं चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर खनन विभाग द्वारा जुर्माना वसूलने की कारवाई की जा रही हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पासिंग धंधेबाजों के कुछ ग्रुप डोरीगंज में बहुत ही सक्रिय हैं। पुलिस जब्त वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अन्य बिंदुओं पर जाँच पड़ताल कर रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध बालू लोडिंग वाहनों को पकड़ा गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी