राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। जिले के रिविलगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी संगीता कुमारी ने मंगलवार की अहले सुबह लाल बालू के काले धंधे में संलिप्त अवैध रूप से बालू की ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया, इस अभियान में अंचलाधिकारी ने थाना पुलिस के सहयोग से 11 बालू लोडेड ट्रक समेत सात चालकों को गिरफ्तार किया। मालूम हो कि इन दिनों जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अवैध बालू के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं, लेकिन जिले में पैर जमा चुके पासिंग एजेंटों ने प्रशासन के नाक के नीचे दर्जनों अवैध बालू लोडिंग वाहनों को रात में डोरीगंज से माँझी सीमा तक वाहन मालिकों से मोटी रकम लेकर पास करवा रहे हैं।पासिंग धंधेबाजों ने सोमवार की रात भी आधा दर्जन से अधिक वाहनों को डोरीगंज से रिविलगंज तक पहुँचा दिया था लेकिन अंचलाधिकारी ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए मंगलवार की अहले सुबह थाना पुलिस के सहयोग से ग्यारह वाहनों को जब्त कर सात चालकों को गिरफ्तार किया। जब्त वाहनों एवं चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर खनन विभाग द्वारा जुर्माना वसूलने की कारवाई की जा रही हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पासिंग धंधेबाजों के कुछ ग्रुप डोरीगंज में बहुत ही सक्रिय हैं। पुलिस जब्त वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अन्य बिंदुओं पर जाँच पड़ताल कर रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध बालू लोडिंग वाहनों को पकड़ा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा