सारण में मिले नये 11 कोरोना पॉजिटिव, जिले की संख्या पहुंची 155
राषट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में करोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में शहर के साहेबगंज एक , दरियापुर प्रखंड में चार व सोनपुर प्रखंड में छह पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब मरीजों की संख्या 155 हो गई है। सभी मरीजों के सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था। स्वास्थ्य प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले। अब तक जिले में 87 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को चले गये। जानकारी हो कि फिलहाल छपरा सदर अस्पताल के जीएनएम स्कूल के छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 71 एक्टिव मरीज हैं। छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में फिलहाल 50 लोगों को रखा गया है। सारण जिला के सोनपुर हॉटस्पॉट बन गया है। दूसरे स्थान पर दरियापुर प्रखंड , तीसरे स्थान पर एकमा प्रखंड में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। सोनपुर में सबसे ज्यादा 37 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। एकमा प्रखंड में 12 के आस-पास पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिले के 18 प्रखंड कोरोना वायरस की चपेट में है। इनमें सोनपुर, बनियापुर, रिविलगंज, नगरा, मांझी, अमनौर, तरैया एकमा ,परसा , गरखा अमनौर इसुआपुर, दिघवारा दरियापुर, सदर प्रखंड शामिल हैं ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा