कोरोना संकट में नये सिरे से करें अपने जनजीवन की शुरुआत: संगम बाबा
- तरैया के चंचलिया में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री वहीं इसुआपुर व पानापुर प्रखण्ड के असहायों को दिया आर्थिक मदद
तरैया (सारण)। कोरोना संक्रमण इस महामारी से आम लोगों को सीख लेने की जरूरत है, वहीं नए सिरे से अपने जनजीवन की शुरुआत करनी है। जहाँ कोरोना से करोड़ो जीवन प्रभावित हुए हैं वहीं एक तरफ पर्यावरण व जल को स्वच्छता मिली है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैयाँ प्रखंड के चंचलिया गाँव के सैकड़ो जरूरतमंद परिवार के बीच राहत सामग्री वितरण करते हुये कही । वही मुखिया संगम बाबा ने बताया कि हम जिस समस्या से गुज़र रहे हैं, वह बहूत ही पीड़ादायक है। ख़ासकर उन परिवारों के लिए जिनके परिवार में रोजी-रोज़गार छीन गए है । इसुआपुर प्रखंड के नागराज तुरहा टोली में बीते दिन आँधी और बारिश के चलते बाबूलाल साह व झगरु साह का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी सूचना पाकर मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री व आर्थिक सहयोग पहँचाया । वहीं पानापुर प्रखंड के भोंरहाँ गांव में कमलेश पासवान के ईलाज हेतू मुखिया ने आर्थिक सहायता की और पानापुर के हीं करचोलियाँ गाँव में एक गरीब लङकी की शादी में राशन-कपङे व नगद 5 हजार रुपये की मदद की । वहीं मौके पर चंचलिया के अनीश ओझा, , उपेंद्र माँझी, अमीत रंजन, आशिक रंजन, अशगर अली कन्हैया राम, मिठू गुप्ता, बच्चा राम, चंदन गुप्ता, महेश्वर राय मौजूद थें ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा