प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का तबादला किया गया।विश्वविद्यालय अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों का स्थानांतरण प्रशासनिक एवं अनुशासनिक दृष्टिकोण से कर दिया गया है तथा तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित जगह पर उनको पदभार ग्रहण करने का निर्देश जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा दे दिया गया है। स्थानांतरित कर्मचारियों में गिरिधर गोपाल निम्न वर्गीय लिपिक को कुलसचिव कोषांग से हटाकर के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग विभाग में, सहायक नीरज कुमार सिंह को परीक्षा शाखा से जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में , प्रवीण कुमार प्रभात को महाविद्यालय निरीक्षक कोषांग से हटाकर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में , वही रविकांत को परीक्षा शाखा से हटाकर नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी सिवान, राहुल कुमार सिंह को परीक्षा शाखा से हटाकर जगदम महाविद्यालय छपरा , विपिन कुमार को पीएचडी विभाग से प्रमाण पत्र वितरण शाखा में, राजीव कुमार को पंजीयन शाखा से परीक्षा शाखा में, डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव को सीसीडीसी कार्यालय से पीएचडी संभाग में, सुनील कुमार सिंह को डिग्री संभाग से हटाकर के पंजीयन शाखा में, चंदन कुमार श्रीवास्तव को परीक्षा शाखा से हटाकर स्थापना शाखा दो में तथा राय रणविजय देव को विधि शाखा से हटाकर अतिरिक्त प्रभार पंजीयन शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है। उक्त लिपिक एवं सहायकों को तत्काल प्रभाव से अपने नए जगह पर योगदान देने के लिए निदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम