राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव में पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद व जमीनी बंटवारे को लेकर आपसी पंचायती के दौरान अज्ञात लोगों ने आर्मी मैन दो भाईयों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान रांची से छुट्टी लेकर घर आए दो सहोदर भाई के अलावा एक भतीजा भी गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को उपचार हेतु एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रुप से घायल स्व.राजदेव मिश्र के मझले पुत्र व फौजी गजेंद्र मिश्र (38) को निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस. कुमार ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सहोदर भाई व फौजी आनंद कुमार मिश्र (23) व भतीजा अनुभव कुमार मिश्र (18) का उपचार जारी है। वहीं वारदात की सूचना पाकर एकमा पुलिस अंचल निरीक्षक बालेश्वर राय व एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है। कुछ देर में ही एकमा के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती घायलों के बीच सदर एसडीपीओ एमपी सिंह भी पहुंच गए।
बताया गया है कि मृतक गजेन्द्र मिश्रा अपने तीन भाईयों में माझिल था। हाल ही में गौहाटी से रांची स्थित आर्मी रेजिमेंट में उसका तबादला हुआ था। जबकि उसका छोटा भाई पहले से ही रांची में पोस्टेड था। घायल छोटा भाई भी आर्मी में ही है। जबकि सबसे बड़े भाई रामाकांत मिश्रा उर्फ शैलेन्द्र मिश्रा गांव पर ही रहते हैं।मृतक के पिताजी पांच भाई थे। जिनमें से चार का देहांत हो चुका है। सिर्फ लालदेव मिश्र ही अब जीवित हैं। जिनका परिजन बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा गांव में भी रहते हैं। वहां से भी पंचायती भी लोग मंगलवार को तिलकार गांव पहुंचे थे। वारदात के बाद परिजनों में चिख-पुकार मची है। मृतक व घायल भाई रांची स्थित आर्मी में सेवारत हैं। जहां से लगभग एक पखवाड़े पहले ही अवकाश लेकर अपने घर पर आए थे। मृतक फौजी को बांयी तरफ सीने में गोली गली थी। आरोप है कि मृतक आर्मी मैन की लाइसेंसी पिस्टल व बाइक भी लेकर मौके से आरोपित फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों द्वारा तिलकार गांव स्थित घर व काली माता मंदिर के समीप स्थित बथान के समीप स्थित वारदात स्थल का मुआयना किया गया। परिजनों सहित आसपास के लोगों से जानकारी भी जुटाई गई। पीड़ित पक्ष के बयान भी लिए गये। वहीं पुलिस ने एक फौजी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। उधर वारदात स्थल का मुआयना करने पहुंचे सदर एसडीपीओ एमपी सिंह ने बताया कि हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि हत्या कांड के मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा नौ नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। जिसके बाद एकमा थाना पुलिस द्वारा संबंधित अपराध की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बताया गया है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा गांव निवासी आदित्य मिश्रा उर्फ हर्षित कुमार मिश्रा, देवेंद्र कुमार मिश्रा, अंकित कुमार मिश्रा उर्फ रोबिन मिश्रा के अलावा एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव निवासी आशीष कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार मिश्र, गोपी मिश्रा, किशन मिश्रा, लालदेव मिश्रा, रुपेश कुमार मिश्र को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया गया है कि सभी नामजद लोग तिलकार गांव स्थित काली मंदिर के समीप स्थित फौजी के बथान पर हो रही पंचायती में शामिल थे। वहीं आरोप है कि एक बाइक पर सवार होकर दो फौजी भाई पंचायती स्थल पर जैसे ही पहुंचे, कि अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। जिससे छाती में गोली लगने से एक फौजी की मौत हो गई। जबकि उसका छोटा फौजी भाई व भतीजा भी गोली लगने से घायल हो गया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा