राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखण्ड के दो पंचायत के बीच मठिया गांव में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना से वंचित होने से ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के कार्यकाल पांच वर्ष पूरे हुए लेकिन ग्राम पंचायत राज जैतपुर तथा ग्राम पंचायत दाउदपुर के मठिया गांव में अबतक इस योजना का लाभ लोगो तक नही पहुचा। वही पंचायत प्रतिनिधियों के टालमटोल रवैये से मुहल्ले वासियों को नलजल से निराश होने पड़ा। ग्रामीण वीरेन्द्र गिरी, दुखन गिरी, दुर्गेश गिरी, विक्की गिरी, लालबाबू गिरी, नागेंद्र गिरी, विन्दा गिरी, राजकिशोर गिरी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रकट कर जिलाधिकारी का ध्यान केंद्रित किया है। कहा कि विकास से कोसों दूर है गिरी बन्धुओ का गांव। वहीं इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत राज दाउदपुर के मुखिया प्रमोद सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा एनएच और रेलवे के कारण तथा एक ही वार्ड की अधिकतम दूरी के कारण नलजल कार्य बाधित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा