राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया-अमनौर मुख्य पथ एसएस-104 सड़क पर मंझोपुर नहर के समीप के गंडक नहर में एक करोड़ 89 लाख की लागत से बनने वाले नहर पुल का मंगलवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह के गरिमय उपस्थिति में वर्चुअल रूप से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री श्री नवीन ने कहा कि सरकार का मुख्य एजेंडा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा पूरे बिहार को ग्रामीण सड़क को स्टेट हाईवे तथा नेशनल हाईवे से जोड़कर राजधानी पटना में बिहार के किसी भी कोने से पांच घंटे में पहुंचने का लोगों का सपना साकार हो। इसी को ध्यान में रखकर विशेष रुप से सड़क एवं पुल निर्माण में उसकी गुणवत्ता एवं समय अवधि के अंदर निर्माण हो जाना महत्वपूर्ण है। साथ ही उसके रख रखाव का भी ख्याल रखा गया है, ताकि निर्माण के बाद किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो सकें। उन्होंने स्थानीय विधायक श्री जनक सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह द्वारा लगातार प्रयास से इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। वही विधायक श्री सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक करोड़ 89 लाख की लागत से बनने वाला यह पुल काफी संघर्षपूर्ण रहा है। इस पुल के निर्माण से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। पूर्व के क्षतिग्रस्त पुल से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसका ध्यान रखते हुए टर्निंग पॉइंट पर टर्निंग मोड में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस पुल के निर्माण से लोग काफी सुगमता के साथ अपनी यात्रा कर सकेंगे। वहीं पथ प्रमंडल सारण छपरा के कार्यपालक अभियंता साधु शरण ने कहा कि 12.5 मीटर चौड़ा इस पुल का 21 अप्रैल 2022 तक निर्माण पूर्ण कर लेना है। अगर सही समय पर नहर का पानी निकल जायेगा तो दिसंबर 2021 तक इसका कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लिया जायेगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, सारण युवा जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह कुशवाहा, स्थानीय मुखिया विनोद सिंह, सरपंच शत्रुघन सिंह, रंजीत सिंह, राजा सिंह, उमेश सिंह, उज्जवल सिंह, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा