राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। मुस्लिम भाइयों का प्रमुख पर्व बकरीद को लेकर मंगलवार को तरैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाए जाने को लेकर अपील की गई। बैठक में प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी तरैया सुश्री अंकु गुप्ता व थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि भले ही कोरोना की रफ्तार कम हो गई हो मगर संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बकरीद की नमाज घरों में ही अदा की जाएगी। सरकारी स्तर पर अगले आदेश तक आम लोगों के लिए धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। ऐसे में ईदगाह और मस्जिदों पर भीड़ भाड़ लगाना वर्जित रहेगा। उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से सभी पंचायतों का फीडबैक लिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के लोगों से पर्व के दौरान अफवाह से दूर रहने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान पुलिस की विशेष गस्त रहेगी। उन्होंने माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में वे बक्शे नहीं जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से सरपंच संघ के संरक्षक सुनील कुमार तिवारी, नारायणपुर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर राय, पोखरेड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर शर्मा, भागवतपुर पंचायत के सरपंच बिगन राय, चंचलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता, माधोपुर सरपंच बिट्टू राय, प्रेमचंद शर्मा, उमेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, सरपंच ललन राम, पूर्व जिला पार्षद अब्दुल्लाह खान, विपिन सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा