नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सारण तटबंध के नीचे कुआरी गांव के पास गड्ढे में लगी वर्षा के पानी मे डूबने से एक 57 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गई।मृतक ब्यक्ति अमनौर धर्मपुरजाफर पंचायत के कुआरी गांव के जय लाल राय बताए जाते है।घटना बुधवार की है।मृतक अहले सुबह शौच के लिए निकले हुए थे,गड्ढे के पास जाकर पानी से पन्छुआ करने बैठे की पैर फिसलने से पानी मे जा गिरे।गड्ढा वर्षात की पानी से लबालब था।जिससे पानी मे डूबने से इनकी मौत हो गई। कोई डूबते नही देख पाया,कुछ देर बाद लोग पानी मे तैरते हुए शव को देख हो हल्ला किया,ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई,लोगो ने शव को बाहर निकाल पुलिस को सूचित किया।अमनौर पुलिस घटना स्थल पहुँच घटना की तहकीकात किया,शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।मृतक के तीन पुत्र है,इनके मौत की खबर सुन परिजन रुंडन कुंदन करने लगे।पतोह रमावती देवी ससुर की मौत से बिल्ख बिल्ख के रो रही थी।इनके मौत से गांव में मातम छाया है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम