राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा पुलिस सर्किल के विभिन्न गांवों में आपसी व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में नौ महिला सहित 16 लोग घायल हो गये। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. सुशील कुमार गुप्त, डॉ. पंकज कुमार डॉ. अर्चना व डॉ. शिल्पी रानी ने किया गया। बताया जाता है कि घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर सूरत छपरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में गुड्डू राम, पूनम कुमारी, मुन्नी लाल राम, निलम देवी, नवनीत मांझी व अनिशा घायल हो गये। वहीं आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में छोटका मोहम्मदपुर गांव के राम रहीम अंसारी, बेतवनिया गांव की चम्पा कुंवर, हरेराम गिरी, धानाडीह गांव के अंजली देवी, भरहोपुर मठिया गांव के श्रीमती देवी, हरपुर गांव के सत्य प्रकाश, लालपुर मठिया गांव के विजय कुमार भारती, गुड़िया कुमारी, खुटकढ़वा गांव की पुष्पा देवी व अंजली कुमारी घायलों में शामिल हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी