राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के एकमा गांव में एक 28 वर्षीय विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों पर हत्या का आरोप विवाहिता के भाई ने लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर ससुराली जनों का कहना है कि विवाहिता की मौत सांस लेने की परेशानी और बुखार की चलते हुई है। विवाहिता के भाई द्वारा थाने में आवेदन देकर विवाहिता के पति के अलावा ससुर, भसुर, ननद व जेठानी के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि वर्ष 2017 में एमाह गांव के शैलेंद्र सिंह के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह की शादी बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में रिचा कुमारी उर्फ पिंकी के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता को बीते 3 दिनों से बुखार व सांस लेने की परेशानी हुई थी। जिसका फैमिली डॉक्टर के अलावा अन्य डॉक्टरों से उपचार कराया गया। बुधवार की सुबह वह चक्कर खाकर गिर गई। जिसके बाद एकमा के एक निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी विवाहिता के मायके पक्ष को दी गई। मायके पक्ष के लोगों के एकमा में पहुंचने पर विवाहिता के भाई रजनीश कुमार सिंह द्वारा थाने में पति, ससुर, भसूर, ननद व जेठानी सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर जहर देकर दहेज हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। वहीं मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा