राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी अंचलाधिकारी धनंजय कुमार की पहल के बाद शीतलपुर में जल-जमाव की समस्या गुरुवार को समाप्त हो गई। मालूम हो कि मांझी- बरौली पथ के निर्माण के दौरान शीतलपुर गांव के समीप पुलिया को बंद कर देने के बाद गांव में जल -जमाव की समस्या बनगई थी। जल-जमाव के निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने सारण जिलाधिकारी से लेकर अंचलाधिकारी के दरवाजे को खटखटाया था। उसके बाद भी निजात नही मिला तो लोग 19 जुलाई को धरने पर बैठ गए। जिसके बाद गुरुवार को वंशीधर कंस्ट्रक्शन के सुपरवाईजर पंकज कुमार, पथ निर्माण विभाग के जेई लालबाबू कुमार, मांझी अंचलाधिकारी व दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने शीतलपुर में पहुंच कर ग्रामीणों से बात कर जल-जमाव की समस्या का समाधान कराया। जेई ने बताया कि पुलिया का जिस स्थान पर निर्माण हो रहा था उसके बगल के जमीन के मालिक पुलिया लगाने के लिए रोक रहे थे। लेकिन गुरुवार को उनलोगों से बैठकर आपसी ताल मेल बैठाकर समाधान हो गया। इस सम्बंध में शीतलपुर के श्रीनिवास चौबे एवं उस्मान अली ने भी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी आवेदन दिया था।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन