राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना काल मे बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सराये मुज़फ्फर फाउंडेशन परसा, सारण द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, दरियापुर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा, डॉ नीरज तिवारी, डॉ अफसार अहमद, डॉ शशि प्रकाश सिंह, गजेंद्र राय (स्वास्थ्य विभाग), संजीव कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, शशांक शेखर प्रखंड प्रबंधक (केअर), कल्याण कुमार आई.सी.टी (केअर), असीम कुमार (डाटा ऑपरेटर), विष्णु कुमार प्रखंड मूल्यांकन सह अनुश्रवण सहायक, ध्रुप कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, अजय कुमार सी.वी.सी. (केअर), सरोज कुमारी ए.एन.एम., कुमारी अनिता ए.एन.एम, गणपत आर्यन डिविजनल कॉर्डिनेटर एवं अहमद साई (स्वास्थ्यकर्मी) को प्रशस्ति पत्र एवं शाल दे कर समानित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के अन्य सदस्य व कर्मी मौजूद थे। समारोह के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुलिस एवं स्वास्थ्य महकमा की बेहतर तालमेल को लेकर काफी तारीफ की। इसके अलावे थाना प्रभारी श्री वर्मा ने बताया कि कोरोना के दो लहर से मिलकर लड़ने के बाद अब हम सबको साथ मिलकर तीसरी लहर का डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार होना होगा। इस अवसर पर मंच का संचालन सराये मुज़फ्फर फाउंडेशन की टीम जिसमे मुख्यतः वस्सीउर रहमान अध्यक्ष, इसरार आलम (सचिव), डॉ अली हुसैन वारसी, शोएब अहमद, मो. अब्दुल्लाह वारसी, मो. वारिस सेनान ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा