रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में पांच सदस्यीय मेडिकल टीम गठित कर किया गया। मालूम हो कि जांच प्रक्रिया में जहां पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल पंद्रह जांच तो महिला अभ्यर्थियों को सोलह अलग अलग जांचो से गुजरना होगा। जिसमे बीपी, पल्स, कॉलर विज़न, ई एन टी परीक्षण, चेस्ट, हायरिंग, लिवर, फ्लैट फुट जैसे 15 जांचो के अलावा महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट भी अनिवार्य है।
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राम इक़बाल प्रसाद ने बताया कि सारण रेंज के डीआईजी के निर्देशानुसार सारण जिले में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयनित कुल 62 अभ्यर्थी का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पत्र प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा एक टीम गठित कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक साथ सभी अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण संभव नहीं है इसके लिए दो दिवसीय जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।
वहीं जांच कराने आए अभ्यर्थी शशि रंजन कुमार ने जांचोपरांत बताया कि कक्ष में मौजूद चिकित्सकों द्वारा बारी बारी से सभी जांचो को पूरा किया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम अभ्यर्थी का पहचान, रक्तचाप, कलर विज़न, घुटना जांच किया गया है। तदोपरांत अन्य जांच के लिए कक्ष के बाहर इंतेज़ार करने को कहा गया है। अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि जिस प्रकार से प्रारंभिक जांच किया जा रहा है उसके अनुसार काफी समय लगने कि उम्मीद किया जा सकता है क्योंकि सभी प्रकार जांचो के लिए अलग अलग परीक्षण कक्ष में जाना पड़ेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा