पंचायत एमएलसी के भावी प्रत्याशी ने जलालपुर के माधोपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित, साथ ही जदयू महिला सेल की अध्यक्षा माधवी से की मुलाकात
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। सारण जिला जदयू महिला सेल की अध्यक्षा माधवी सिंह के घर पर उन्से मुलाकात की तथा पुछा कुशलक्षम, इसी क्रम में जिले के जलालपुर के माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार मिश्रा (मुन्ना मिश्रा) के साथ- साथ पंचायत के वार्ड सदस्यों के जलालपुर बाजार पर अजय सिंह, मुन्ना तिवारी, विवेकान्नद तिवारी, हरिश तिवारी के साथ अन्य लोगों को एमएलएसी प्रत्याशी ने विशेष पैकेट भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से देश व समाजहीत में कोरोना से बचाव एवं जागरूकता को लेकर व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर अपील किया है। वहीं भावी एमएलसी प्रत्याशी ने कहा कि देश कि आजादी से लेकर अभी तक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार के लिए कोई भी एमएलसी मजबूती से सदन में आवाज नहीं उठाया। केवल वोट की राजनीति कर पंचायत प्रतिनिधियों का उपयोग किया है, जिसका परिणाम है कि आज पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि उपेक्षा के शिकार है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया कि धनबल पर आकर्षित नहीं हो आम निर्वाचन की तरह समाजहीत में कार्य करने वाले प्रतिनिधि को अपना बहुमूल्य वोट दें। कहा कि आगामी विधान पार्षद के चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में सदन में आवाज बुलंद करने वाले के पक्ष में ही मतदान करें। अब समय आ गया है कि सदन में लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी वर्गो की समान भागीदारी के साथ कार्य करने वालों के पक्ष में मतदान का प्रयोग कर स्वच्छ एवं निष्पक्ष नेता चुने। ताकि मजबूत समाज एंव राष्ट्र का निर्माण हो।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी