पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर के मनरेगा सभागार में नव पदास्थापित बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं को लेकर पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बीडीओ ने विभिन्न पंचायत के आवास सहायक से बारी-बारी से आवास योजनाओं की समीक्षा की एवं सख्त निर्देश दिया कि समय सीमा के अंतर्गत सभी कार्य को पूर्ण करें। कार्य में शिथिलता बरतने वालों को फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार का निर्देश दिया। इसके अलावा पिछ्ले वित्तीय वर्ष में आवंटित प्रधानमंत्री आवास जो अधूरा पड़ा है उसमें से कम से कम 95 फीसदी आवास को इस महीने के अंत तक पूर्ण करें। मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि आवास योजना में कुछ कमिया हैं जिनको दूर करने के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट दें और जो कमिया हैं उसे पूरा करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा