राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पीडीएस दुकानदार के यहाँ से राशन लेकर घर लौट रहे युवक को गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामला बनियापुर थान क्षेत्र के हर्षपुरा गांव का है।मामले की प्राथमिकी पीड़ित सुन्दर कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। जिस में गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि रासन लेकर घर लौट रहा था। तभी गांव से कुछ दूरी पर स्थित शिव मंदिर के समीप मुकेश सिंह, मनु कुमार राय एवं छोटु कुमार सिंह हत्या करने की नीयत से रॉड एवं डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिए। जिसके बाद मैं किसी तरह से उठकर भागने का प्रयास करने लगा तो नामजदों ने कटा से फायरिंग भी किया। हालांकि गोली मुझे नहीं लगी। इधर फायरिंग की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे आसपास के लोग जुटे तबतक सभी नामजद फरार हो गए।पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से मेरे परिजनों में भय का माहौल कायम है। पीड़ित द्वारा नामजदों पर उचित कारवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा