- उपभोगता संयम का परिचय देते हुए निर्धारित समय से पूर्ण ही आवश्यक कार्यो को पूर्ण कर ले: बनियापुर प्रशाखा 02 के जेई
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोल्लूआ पीएसएस में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शनिवार को पीएसएस अंतर्गत संचालित बनियापुर, जनता और नगरा फीडर में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक बिधुत आपूर्ति बंद रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बनियापुर प्रशाखा 02 के जेई अदिति राय ने बताया कि शुक्रवार को कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से मेंटेनेंस कार्य को पूर्ण करने के लिये एक दिन का और समय बढ़ाया गया है।इस दौरान सब स्टेशन में ब्रेकर बदलने का कार्य चल रहा है। ताकि उपभगताओ को बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से स्थाई तौर पर निजात मिल सके। ऐसे में सभी उपभोगता संयम का परिचय देते हुए निर्धारित समय से पूर्ण ही आवश्यक कार्यो को पूर्ण कर ले।ताकि आपूर्ति बंद रहने के दौरान परेशानी न झेलनी पड़े।मालूम हो कि बार-बार ट्रिपिंग होने की वजह से बिधुत की नियमित आपूर्ति में दिक्कत होती है।जिसको दूर करने के लिये पीएसएस में टेक्नीशियन द्वारा आवश्यक उपकरणों को बदला जा रहा है। ताकि निर्बाध गति से बिधुत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा