राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)।थाना क्षेत्र के तरैया बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक के फर्द बयान के अनुसार शुक्रवार की सुबह युवक घर से पश्चिम शौच करने जा रहा था। उसी दौरान काले रंग के मोटरसाइकिल से तीन बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी। जिस कारण युवक को दो गोली लगी है। घायल युवक तरैया निवासी प्रभात मांझी ने बताया कि बहुत पहले एक मारपीट हुआ था। जिसमें मैं बीच बचाव करने गया था उसी बात को लेकर मुझे फोन पर गोली मारने की धमकी भी दी गई थी और उन्होंने यह भी बताया कि मुझे थाना का जासूसी करने की बात भी उन बदमाशों के द्वारा कहा जा रहा था और इन्हीं दो मामलों के लिए मुझे उन बदमाशों के द्वारा गोली मारी गई है। प्राथमिक उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में हुआ। गम्भीर अवस्था मे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है दोनों गोली शरीर में फंसा होने के कारण छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं जब इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर सदर अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान घायल युवक से फर्द बयान ली और उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बताया जाता है प्रभात मांझी भी अपराधी किस्म का आदमी है। गोली कांड को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा