नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के धरहरा पंचायत के फिरोजपुर गांव के वार्ड संख्या 13 में कई माह से लोगो को नही मिल रही नल जल योजना का पानी, ग्रामीण आक्रोशित होकर सरकार के जन प्रतिनिधियों के बिरुद्ध समाजसेवी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि गांव में नल जल योजना का कार्य हुए लगभग एक वर्ष से अधिक हो गया। लेकिन नल से जल आज तक नही टपका। कार्य मे अनियमितता बरते जाने के कारण कई जगह पाइप फ़टी हुई है, नल जल का पानी सड़को पर गिरता है। लेकिन कभी भी नल से जल नही टपकता है, ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी के निर्माण के दस रोज में पानी टँकी फट गया, एक टँकी से पानी सफ्लाई होती है, लेकिन इस वार्ड में पानी नही आत्ता है, सरकार के यह महत्वपूर्ण योजना में मुखिया वार्ड के बंदरबाट में लोगो को शुद्ध पेय जल नही उपलब्ध हो रही है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से जांच कर करवाई की मांग किया है। इस सम्बंध में वार्ड सदस्य सह उप मुखिया सुमन प्रसाद ने कहा कि भारी वाहन के दबाव में नल जल का पाइप फट गई है। जल्द ही क्षति ग्रस्त पाइप का कार्य कराया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में, राकेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, शुभनरायान सिंह, विनय सिंह, बीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेश सिंह, पंकज भगत, दीपू सिंह, अनुज सिंह, ललन सिंह, मालिक भगत, गुड्डू भगत विश्वनाथ राय, अमर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा