राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर क्षेत्र के बंगरा गांव की एक खाताधारक महिला ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बंगरा के सीएसपी संचालक पर तीन लाख 20 हजार रुपये गलत तरीके से निकाल लेने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में पीड़िता माया देवी ने सीएसपी संचालक पर स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने व रुपया रिकवर की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि उक्त मामला तब उजागर हुआ जब बेटी की शादी हेतु बैंक से पैसा निकासी करने गयी। तब खाते में पैसा गायब पाया गया।लाभार्थी ने जब बैंक स्टेटमेंट निकला तब तकरीबन दो सालों में अलग-अलग किश्तो में कई बार पैसा निकासी हुआ है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं एक तरफ पैसा के गायब होने के बाद बेटी की शादी रुक जाने की बात कही है।वहीं इसके पहले भी सीएसपी संचालक ने गांव ही के लोगों की पैसा निकासी व हेराफेरी कर लेने का केस दाउदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जिसमें एक केस प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल ने दर्ज कराया है। इस संबंध में संचालक ने कहा कि ये सारे आरोप मनगढ़ंत एवं गलत लगाए जा रहे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी