राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार को कोहरा बाजार स्थित वरिष्ठ नागरिक समिति कार्यालय में एक बैठक किया गया। जिसमें साहित्य एवं सांस्कृतिक विकल्प संघ के उपाध्यक्ष शिव पुरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान आगामी 31 जुलाई को मनाए जाने वाले मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर विषय कार्यक्रम की चर्चा विस्तृत करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मुंशी जी हमारे समाज के लिए साहित्य और सांस्कृतिक के मिसाल है सच्चे मार्गदर्शक है। जब भी साहित्य की बात आती है तो मुंशी रचित हिंदी साहित्य के लेख और पद्य सामाजिक वातावरण की याद दिलाती है।उनके साहित्य भाषा और लेखनी मानव जीवन को उच्च विचार के प्रति सदा प्रेरित करती है। बैठक में समारोह कार्यक्रम में आने वाले अतिथि गण जिले के साहित्यिक विचार धाराओं से जुड़े प्रबुद्ध लोग, पत्रकार तथा सामाजिक चिंतक आदि शामिल होंगे। मौके पर स्मारक समिति के सदस्य सचिव सुमन गिरी, शिक्षक उदय शंकर गुड्डू आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा