- तरैया सीओ ने संबंधित पंचायत भवनों पर चिपकवाई सूची, 24 घंटे के अंदर मांगा दावा आपत्ति
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया में चल रहे जीआर सूची के सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है। शिक्षकों द्वारा सत्यापन किया गया है। सत्यापन कार्य पूर्ण होने के बाद 2554 ऐसे लाभुकों का नाम सामने आया है जिनका कोई ट्रेस नहीं है। तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने वैसे लाभुकों का सूची संबंधित पंचायत के पंचायत भवनों पर शुक्रवार को चिपकवाया है। सीओ सुश्री अंकु गुप्ता ने बताई की सूची में जिनका नाम है वे 24 घंटे के अंदर सीओ कार्यालय में साक्ष्य के साथ दावा आपत्ति कर सकते हैं। दावा नहीं करने पर यह मान लिया जाएगा कि ये सभी नाम फर्जी हैं और इन नामों को सूची से हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। पंचायत भवनों पर सूची चिपकाए जाने के बाद ऐसे लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है जो अब तक अपना आधार और बैंक अकाउंट तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं कराए हैं। बताया जाता है जीआर सूची में कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिनका आधार कार्ड गलत तरीके से स्कैनिंग कर बनाया गया है और वे सही आधार जमा नहीं कर पाए हैं। जिस कारण ऐसे लाभुकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा