राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आतंकियों को हथियार सप्लाई के मामले में सारण जिला से युवाओं की गिरफ्तारी का दौर जारी है। एनआईए और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों को हथियार सप्लाई मामले में एटीएस और एनआईए ने सारण जिला के मढौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। एटीएस और एनआईए के संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार सुबह में देव बहुआरा नहर के समीप अवस्थित मोहम्मद न्यामुद्दीन के पुत्र अरमान मंसूरी को पकड़ा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरमान के अलावा एक अन्य युवक को भी इस मामले में नोटिस जारी किया गया है। एटीएस और एनआईए की टीम गिरफ्तार अरमान को लेकर छपरा न्यायलय पहुंची और सीजेएम कोर्ट में पेश किया। एनआईए ने कोर्ट से 6 दिन का रिमांड मांगा। जिसे न्यायलय ने मंजूर करते हुए रिमांड आवेदन को स्वीकार कर लिया है। पूर्व में इस मामले में देव बहुआरा से जावेद को गिरफ्तार किया था। पंजाब में अपने छोटे भाई के संपर्क के एक लड़के को जावेद ने मुंगेर निर्मित पिस्टल बेचा था। जो सुरक्षा बलों के हाथ लगा था। जिसके बाद आतंकी से पूछताछ में मिले सूचना के बाद सारण जिला के मढौरा थाना इलाके के देव बहुआरा से जावेद की गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद आज अरमान की गिरफ्तारी हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा