दरियापुर(सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी 22 मुखिया के साथ बैठक की। इस दौरान गांव के विकास पर विशेष जोर देते हुए कई सुझाव दिये। इसके बाद मुखिया ने पंचायत जुड़ी अपनी समस्या को प्रमुखता से बैठक पर रखा।नवपदस्थापित बीडीओ ने भी सभी पंचायत के मुखिया के समक्ष कई विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा और पंचायत में हुए कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में मुखिया चन्द्र शेखर सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष महेश राय, पिंटू कुमार सिंह, रीना देवी, विधा देवी, चन्द्रदीप मांझी, आशा देवी, माया देवी, अदिति देवी तथा साधु राय सहित अन्य शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा