बनियापुर(सारण)। विगत चार दिनों से उपडाकघर बनियापुर का लिंक बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान लेन-देन, स्पीड पोस्ट सहित तमाम सेवाएं बाधित हो गई है। जिससे प्रतिदिन दर्जनों ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।सोमवार को डाकघर पहुँचे सुनरपति देवी, योगावली कुंवर, मंजीत कुमार,अजित कुमार सहित एक दर्जन से अधिक उपभोगताओं ने बताया कि जमा,निकासी,पेंशन आदि के भुगतान के लिये लगातार चार दिनों से डाकघर का चक्कर लगाना पर रहा है। बावजूद इसके अबतक भुगतान नही हो सका है। उपभोक्ताओं का आरोप था कि आये दिन डाकघर का लिंक बाधित होने से सेवाएं बाधित रहती है। जिससे ग्राहकों को अपने आवश्यक कार्यो के लिये काफी मसक्कत करनी पड़ती है। लिंक बाधित होने को लेकर ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है। वही डाकघर की दैनिक सेवाओं पर ग्राहकों द्वारा असंतोष भी जाहिर किया गया। इस संबंध में उपडाकपल ओमप्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकि गड़बड़ी की वजह से तीन-चार दिनों से लिंक बाधित है। जिससे जमा-निकासी सहित कई आवश्यक सेवाएं बाधित है। जिसे ठीक करने का कार्य चल रहा है। जल्द ही सभी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा