बनियापुर(सारण)। वेतन निर्धारण में गड़बड़ी को लेकर लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के शिक्षकेत्तर कर्मचारी सोमवार को भी हड़ताल पर डटे रहे। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शांति पूर्ण तरीके से महाविद्यालय का सम्पूर्ण कार्य बाधित करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में महाविद्यालय परिसर में ही हड़ताल पर बैठे थे। महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि वेतन सम्बधी भुगतान पर प्राचार्य ने किसी भी शिक्षकेत्तर कर्मियों अथवा उनके प्रतिनिधि से कोई वार्ता नहीं की। कई बार वार्ता करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन प्रयास असफल रहा। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव ने बताया है कि पूर्व में ब्याख्याता का वेतन लिपिक से दूगुणा रखा गया था। पूर्व में शिक्षा मंत्री श्रीमति उमा पाण्डेय ने नौ सदस्यीय कमिटी बनाकर निर्धारित किया था। वर्तमान प्राचार्य ने नया वेतन निर्धारण कर व्याख्याता का वेतन आदेशपाल से चार गुणा तथा लिपिक से तीन गुणा निर्धारित कर लिया है। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पूर्व में निर्धारित वेतन वृद्धि का अनुपात के आलोक में ही वर्तमान में भी वेतन वृद्धि किये जाने की मांग पर अड़े हैं। मांग नहीं माने जाने तक सभी शिक्षकेत्तर कर्मी हड़ताल पर जमे रहेंगे। हड़ताल का नेतृत्व कर रहे संग के सचिव ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि व्यख्याताओं के वेतन से लिपिक का वेतन आधा निर्धारित होना चाहिए। हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने वर्तमान प्राचार्य पर वेतन भुगतान में मनमानी करने का आरोप लगाया है। नेतृत्व लिपिक विनायक कुमार राय ने किया। मौके पर संजय ओझा, राजेश्वर सिंह, अनिल कुमार, दिलीप सिंह, जगदीश राय, त्रिगुणानन्द ठाकुर, रवीन्द्र यादव सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा