नगरा (सारण)। प्रखंड परिसर में बुधवार को पंचायतवार शिविर लगाकर पूर्वीकर्ता गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस बाबत नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पंचायतवार प्रखण्ड परिसर में जिले से प्राप्त कुल 362 राशन कार्ड को वितरण किया जाएगा। राशन कार्ड वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने को ले तथा प्रखंड के 10 पंचायतों के राशन कार्डधारियों को प्रखंड परिसर तक लाने की जिम्मेवारी पंचायत के संबंधित विकास मित्र को दी गई है। चुकी पंचायत चुनाव को देखते हुए राशन कार्ड वितरण में किसी भी जनप्रतिनिधि की सहभागिता नहीं ली जानी है। जिले से प्राप्त कुल 362 राशन कार्ड में तकिया तथा कादीपुर पंचायत में एक-एक राशन, डुमरी में 5, तुजारपुर में 12, जगदीशपुर तथा खैरा पंचायत में 13, धुपनगर धोबवल में 33, कोरेयां में 57, नगरा में 86, तो वहीं अफौर पंचायत में 141 राशन कार्ड का वितरण किया जाना है। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत भवनों पर राशन कार्ड धारियों की सूची प्रकाशित की गई है। सूची के अनुसार ही राशन कार्ड धारी अपना राशन कार्ड लेने के लिए अपने साथ आधार कार्ड के साथ आवेदन की प्राप्ति रसीद अवश्य साथ लाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा