छपरा(सारण)। राजीव गांधी नेशनल इंन्स्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवेलपमेंट के तत्वाधान में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में कैरियर काउंसलिंग के बारे में विस्तार से बताया जाएगा । इसका उद्देश्य यह है की छपरा, सिवान और गोपालगंज के अंतर्गत आने वाले छात्रों को ये शिक्षक विभिन्न प्रकार के कैरियर को समझा सकें। मंगलवार को प्रशिक्षण में वर्तमान में चल रहे विभिन्न प्रकार के कैरियर संभावनाओ को बताया गया तथा यह भी बताया गया की काउंसलिंग क्यों जरूरी है। प्रो. वसंती राजेंद्रन, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. कल्याणी मुख्य वक्ता थे । इन्होंने स्पष्ट किया की काउंसलिंग नौकरियों को लेकर छात्रों के बीच के संदेहों को दूर करेगा तथा वे अपनी क्षमता के अनुसार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे । इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद सहित छपरा, सिवान और गोपालगंज के सभी प्रोग्राम ऑफिसर शामिल थे । इसमें अनुपम कुमार सिंह, रमेश कुमार, तनुका , सत्येंद्र कुमार, पंकज कुमार, प्रभाकर निषाद , माधवी, अभय कुमार आदि शामिल थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा