भेल्दी(सारण)। भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा चौक अरना कोठी रोड स्थित आईडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र परिसर में खड़ी एक साइकिल की चोरी हो गई।केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में साइकिल समेत चोर की तस्वीरें वायरल हो गई है। घटना मंगलवार के दिन करीब 3 बजे की है।इस संबंध में पीड़ित द्वारा भेल्दी थाने में सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। केंद्र के संचालक विश्वकर्मा सिंह उर्फ मन्नू ने बताया कि सीएसपी केंद्र के समीप साइकिल लगी हुई थी जिसे एक चोर द्वारा बड़े ही चालाकी से दिन के उजालों में ही चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद आसपास साइकिल की खोजबीन की गई मगर पता नहीं चला। जिसके बाद परसा जोगनी गांव निवासी वीरेंद्र महतो का पुत्र सूरज कुमार द्वारा थाने में आवेदन दिया गया। जिसमें कहा कि कटसा सीएससी में काम करता हूं।रोज की तरह मंगलवार को सुबह में साईकिल लगा दिया जहां से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। सीएसपी संचालक और पीड़ित द्वारा मामले में कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा