पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में नियम-377 के अधीन सुचना के अंतर्गत निम्नलिखित मामला उठाते हुए केंद्रीय विद्यालय मशरख को दो शिफ्ट में चलाने की मांग की है. सांसद सिग्रीवाल ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत सारण जिला के मशरक में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित है. वर्तमान में इस विद्यालय में एक पाली में पढ़ाई होती है. विदित हो कि मेरा संसदीय क्षेत्र दो जिलों में विस्तारित है. आबादी के दृष्टि से भी मेरा संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है. इतनी बड़ी आबादी में बच्चों के अभिभावकों के सामने अपने बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देनी एक बड़ी चुनौती है. अधिक से अधिक अभिभावक चाहते हैं कि मेरा बच्चा अच्छे विद्यालय में पढ़ाई करे. अभिभावकगण जब अच्छे विद्यालय की खोज करते हैं तब उनके सामने केन्द्रीय विद्यालय मशरक का ही नाम आता है. इसलिए हमारे संसदीय क्षेत्र के लाखों-लाख बच्चों के अभिवावकगण अपने बच्चों का नामांकन केन्द्रीय विद्यालय मशरक में ही कराना चाहते हैं. इस परिस्थिति में अगर वर्तमान केन्द्रीय विद्यालय मशरक में ही दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन किया जाता है तो कुछ हद तक हमारे संसदीय क्षेत्र के बच्चों के अभिवावकगण की अपने बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आकांक्षा को पूर्ण किया जा सकता है. मशरक केन्द्रीय विद्यालय में दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन कराने में सरकार को कोई अलग से अवसंरचना की भी आवश्यकता नहीं होगी.वर्तमान विद्यालय परिसर में ही स्थित भवन में शिक्षण कार्य आसानी से किया जा सकता है. उन्होंने माननीय अध्यक्ष महोदय के माध्यम से भारत सरकार के शिक्षा मंत्री जी से अनुरोधपूर्वक मेरा मांग है कि केन्द्रीय विधालय मशरक में दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन कराया जाये ताकि हमारे संसदीय क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा