रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में लुटेरा गिरोह एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।एक तरफ जहां डिजिटल युग में दिन प्रतिदिन नए नए अविष्कार किया जा रहा हरेक विभाग को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है तो पुलिस विभाग भी पीछे नहीं है। सारण पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे संवेदनशील क्षेत्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। वहीं अपराधी किस्म के लोगो में डिजिटल कैमरा का कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है क्युकी छपरा शहर में लगे अधिकांश कैमरा या तो काम नहीं करता है या उन्हें बंद कर दिया गया है। ताजा मामले शहर के व्यस्ततम इलाका नगर निगम चौक से उत्तर योगिनियां कोठी के बीच का है जहां एक सेवानिवृत वृद्ध व्यक्ति से बाइक सवार दो युवकों ने रुपए से भरा थैला झपट्टा मार फरार हो गए। पीड़ित अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि वे अपने बेटे की शादी के लिए एकत्रित पैसों को शादी की अग्रिम बुकिंग के लिए शहर के हथुआ मार्केट स्थित इलाहाबाद बैंक में अपने निजी खाते से एक लाख रुपए लेकर रिक्शा पर सवार हो अपने घर योगिनियां कोठी लौट रहे थे तभी घर के समीप ही कुछ दूरी पर पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर थैला लेकर साढा ढाला ओवरब्रिज के रास्ते फरार हो गए। वहीं इसकी शिकायत करने जब थाना पहुंचे तो वहां कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी फुटेज देख पहचान करने की बात कही गई। वहीं कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मियों ने कहा कि नगर निगम चौक व कचहरी स्टेशन समीप लगे सीसीटीवी कई दिनों से खराब है जिसके कारण इस रूट का कोई गतिविधि पता नहीं चल सकता। हालांकि पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है वहीं बैंक से लेकर घटना स्थल तक लगे अन्य निजी संस्थानों के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा