- रामायण सर्किट में ऐतिहासीक मंदिरों को जोड़ने का मुद्दा विधायक ने उठाया.
- बेल्ट्रॉन से पास अभ्यर्थियों के मांगों को लेकर हुई बातचीत
रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पर्यटन विभाग के सचिव एव बेल्ट्रॉन के एमडी संतोष कुमार मल्ल से मिलकर रिविलगंज प्रखंड के गौतम ऋषि मंदिर,श्रृंगी ऋषि आश्रम एवं गोदना सिमरिया में अनेकों प्रकार के मंदिर मठ के बारे में जानकारी देते हुए रिविलगंज को रामायण सर्किट से जुड़ने की बात कहीं इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की रामायण की बात हो तो बिना रिविलगंज के ये पूरा नहीं हो सकता इसलिए इसका रामायण सर्किट से जुड़ना बिल्कुल जरुरी है.रिविलगंज गोदना में स्थित महर्षि गौतम का आश्रम अहिल्या उद्धार के लिए विख्यात है.आस्था का प्रतीक और गौतम ऋषि का आश्रम का पौराणिक कथाओं में अपना विशेष स्थान रखता है. ऐसे में रामायण सर्किट में इसे जोड़ने की मांग बिल्कुल जायज है. इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए विधायक ने इसपर जल्दी ही पहल करने की मांग की.इसके बाद विधायक ने बेल्ट्रॉन से पास अभ्यर्थियों के बारे में भी पर्यटन विभाग के सचिव सह बेल्ट्रॉन के एमडी संतोष कुमार मल्ल से जानकारी हाशिल की एवं चरणबद्ध तरीके से रिक्त स्थानों पर उनके नियुक्ति की मांग की जिससे उनको रोजगार प्राप्त हो.विद्यायक डॉ गुप्ता के मांग को समुचित रूप से जल्दी ही क्रियान्वन की बात पर्यटन विभाग के सचिव सह बेल्ट्रॉन के एमडी ने कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा