संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। श्रीविधि से धान की रोपाई करने से न सिर्फ उपज अधिक होती है, बल्कि लागत भी कम होने से किसानों को आर्थिक लाभ होता है। उक्त बाते प्रखण्ड के मनिकपुरा पंचायत में श्रीविधि से रोपाई के दौरान बीएओ रामप्रसाद सिंह ने किसानों को जानकारी देते हुये कही। विशेषज्ञों ने बताया की इस विधि से रोपनी करने पर परंपरागत खेती की तुलना में 70 प्रतिशत बीज की बचत होती है। एक एकड़ की रोपनी के लिये महज दो किलो बीज की आवश्यकता होती है। वही बिचड़ा 8-12 दिनों में तैयार हो जाता है। खेत में जलजमाव की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। जिससे पानी की बचत होती है। जबकि उपज समान्य विधि की अपेक्षा दो गुना से भी ज्यादा होता है। इस विधि से रोपाई करने पर सरकार की और से किसानो को अनुदान भी मुहैया कराई जा रही है।मौके पर कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, किसान सलाहकार हरेंद्र सिंह, मुन्ना माँझी, अप्पू कुमार, रमेश कुमार सहित सभी संबंधित कर्मी मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा