राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। क्षेत्र में अवैध बालु के विक्री पर से पूर्ण तरह से रोक लगाने को लेकर नगरा प्रखण्ड के अंचलाधिकारी के साथ ही थाने की पुलिस ने खैरा- सत्तरघार मार्ग के कृष्णा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 12 ओवर लोड बालू लदी ट्रक को जब्त किया। इस बाबत खैरा थानाध्ययक्ष बीरेंद्र राम ने बताया की 12 ओवर लोड बालू लदी ट्रकों को जब्त किया गया है। जब्त 12 ट्रकों में से किसी के भी पास बालु से संबंधित किसी प्रकार का कोई भी चालान नहीं पाया गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी मोहीत सिन्हा ने कहा की जब्त ट्रकों के मालिक त चालकों के द्वारा अवैध रूप से बालु लोडकर बीना चालान के साथ ओवर लोड बालू चोरी से बेचा जा रहा था जो एक संज्ञेय अपराध है। वे सभी खनन अपराध की क्षति के साथ ही बिहार खनिज, अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण नियम 2019 के उल्लंघन के किया है जिसके आरोप में 12 अवैध रूप से ट्रकों की जब्ती के साथ ही 6 ट्रकों के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं 6 ट्रक चालक वाहन चेकिंग के दौरान अपनी वाहन को छोड़कर फरार हो गए।
ये वाहन चालक हुए गिरफ्तार
अवैध रूप से बालु लोडकर बीना चालान के साथ पकड़े गए 12 ओवर लोड बालू के वाहनों में से 6 ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसमें गया जिले के टेकरी गांव निवासी उदय यादव का पुत्र बीरजा यादव, छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी रामबाबू राय का पुत्र अजय राय, यूपी के मोहर्रम पुर निवासी इरशाद शेख का पुत्र नबीउल्लाह, बेतिया जिले के मलाई टोला निवासी शम्भु चौधरी का पुत्र घुघली चौधरी, देवरिया जिले के शमीपट्टी गांव निवासी रामआशीष प्रजापति का पुत्र अमरजीत प्रजापति के साथ ही डोरिगंज थाना क्षेत्र निवासी रामजीवन राय का पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी