छपरा साहेबगंज कंटेनमेंट जोन का एसडीओ ने किया निरीक्षण, बाइक चालक एवं दुकाने खोलने वाले पर कार्रवाई का दिया निर्देश
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में छपरा नगर निगम अंतर्गत साहेबगंज में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होने पर साहेबगंज के उत्तर में साहेबगंज चौक, आर्य समाज गली से दक्षिण जाने वाली गली, दक्षिण में मिश्रीलाल स्कूल गेट से पूरब में सुनार पट्टी से दक्षिण जाने वाली गली एवं पश्चिम में गणेश बर्तन वाली गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कोरोना संक्रमण की भयावहता एवं गंभीरता को देखते हुए कंटेनमेंट जोन के उपरोक्त मार्गों का निरीक्षण अंचलाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के द्वारा की गई। कंटेनमेंट जोन में अवस्थित उपरोक्त मार्गो को सील किया गया निरीक्षण के क्रम में दो सोना चांदी की दुकाने खुली पाई गई। जिसे बंद कराया गया तथा उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार को भी पकड़ा गया। जिस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर थाना को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार गुदरी बाजार में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया। कंटेन्मेंट जोन के क्षेत्रों में किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं दिखी एवं सभी को अपने अपने घरों में सुरक्षित रूप से रहने हेतु आम जनों को हिदायत एवं जागरूक करने की कार्रवाई की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी