पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना संक्रमण की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन लंबे समय से बाधित है। इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म पौष्टिक आहार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके स्थान पर सूखा राशन बच्चों के घर पहुंचाया जा रहा है। बच्चों में कुपोषण से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिये इसे अपर्याप्त मानते हुए समाज कल्याण विभाग ने नयी शुरुआत की है। इसके तहत बच्चों को अब हाई एनर्जी फूड की रेसिपी के तहत खास किस्म के लड्डू पोषक क्षेत्र के बच्चों के घर पहुंचाया जाना है। कुपोषण के मामलों से निपटने के लिये राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने में मशरक प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को पूर्व में ही पौष्टिक लड्डू के निर्माण को लेकर जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के लिये गर्म भोजन में संशोधन किया गया। नये व्यवस्था के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्म भोजन की जगह बच्चों को पौष्टिक लड्डू व चूर्ण उपलब्ध कराया जाना है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका इसे तैयार करेंगी। फिर क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र में नामांकित सभी बच्चों के बीच इसका वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मशरक प्रखंड के तमाम आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मदद से पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों के बीच पौष्टिक लड्डू का वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी